इंदौर में गाइडलाइंस का पालन : कोरोना महामारी के कारण जुम्मे (शुक्रवार) को मीठी ईद पर इंदौर में मुस्लिम परिवारों ने गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने घरों में नमाज पढ़ी और मोबाइल या फोन पर ही बधाई स्वीकार की और दी भी। यह दूसरा मौका है, जब मीठी ईद के मौके शहर की मस्जिदों में सामूहिक तौर पर नमाज अता नहीं हो पाई। तय अनुमति के हिसाब से ही नमाज पढ़ी गई।
उल्लेखनीय है कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,43,144 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,40,46,809 हो गई। वहीं, संक्रमण से 4000 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या अब 2,62,317 है।