रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ईद उल फितर के अवसर पर, होली, दीपावली, ईद जैसे बड़े त्योहारों और संबंधित राष्ट्रीय दिवसों पर मिठाई के आदान-प्रदान की परंपरा को फिर से शुरू कर दिया गया और तंगधार में किशनगंगा नदी के पास तीथवाल क्रॉसिंग तथा कुपवाड़ा और उरी में कमान अमन सेतु क्षेत्र में मिठाई भेंट करने तथा बधाई देने के लिए बैठकें की गईं।
प्रवक्ता ने कहा कि मिठाई और बधाई के आदान-प्रदान के दौरान कोविड रोधी प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया। इस बीच, जम्मू में एक अधिकारी ने कहा, भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने आज ईद के अवसर पर चकन द बाग क्रॉसिंग मेंढर क्षेत्र में मिठाई का आदान-प्रदान किया।