मोदी ने दी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद

शुक्रवार, 14 मई 2021 (09:07 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ईद-उल-फितर के मौके पर देशवासियों को बधाई दी और कामना की कि कोविड-19 महामारी का सामना कर रहा देश जल्द ही इस संकट से उबरे और सामूहिक प्रयासों से मानव कल्याण के लिए काम करे।

ALSO READ: भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने ईद के उपलक्ष्य में एलओसी पर एक-दूसरे को भेंट की मिठाई
 
कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच आज शु्क्रवार को देश के विभिन्न हिस्सों में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं। मैं सभी के उत्तम स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की कामना करता हूं। अपने सामूहिक प्रयासों से ही हम वैश्विक महामारी से निजात पाने की और मानव कल्याण की कामना करते हैं। ईद मुबारक। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी