खौफनाक, मुंबई में मजाक बनी कोरोना गाइडलाइंस, बाजारों में उमड़ी भीड़

मंगलवार, 16 मार्च 2021 (08:46 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में तेजी से फैलते कोरोनावायरस के बीच मंगलवार सुबह कोरोना गाइडलाइंस का जमकर मजाक उड़ा। यहां के बाजारों में आज सुबह भारी भीड़ दिखाई दी।
 
मुंबई के दादर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के बाद भी बाजारों में बड़ी संख्या लोग खरीदारी करते देखे गए। इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर अनदेखी की। इस दौरान कई लोगों के चेहरे पर मास्क भी नहीं दिखाई दे रहा था।
 

Maharashtra: People gather at Dadar Market in Mumbai to purchase vegetables. Visuals from this morning.

Mumbai reported 1,712 new cases of #COVID19 yesterday. pic.twitter.com/CVVxKmEjzN

— ANI (@ANI) March 16, 2021
मुंबई शहर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1,713 नए मामले सामने आए। तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के बीच लोगों की लापरवाही खासी महंगी पड़ सकती है।
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोनावायरस के 15,051 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 23,29,464 तक पहुंच गए, जबकि बीमारी से 48 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस महामारी में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 52,909 हो गई।

ALSO READ: महाराष्ट्र : कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नई गाइडलाइन जारी की है। नई गाइडलाइन के अनुसार शादी में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे, वहीं अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा सभी ऑफिस में उपस्थिति 50 प्रतिशत तक सीमित कर दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी