कोरोना वैक्सीन पर अफवाह फैलाने वाले देश विरोधी, वेबदुनिया पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग का बड़ा बयान

विकास सिंह

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (17:10 IST)
भोपाल। आखिरकार देश को जिस पल का इंतजार पिछले करीब एक साल से था वह पल अब आने ही वाला है। शनिवार सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। मध्यप्रदेश में भी कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। मध्यप्रदेश में पहले फेज में 4 लाख 16 हजार हेल्थवर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। 
ALSO READ: Corona Vaccine कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीनेशन से जुड़े आपके 10 सवाल
मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर ‘वेबदुनिया’ ने राज्य के लिए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग से खास बातचीत की। बातचीत में विश्वास सांरग कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में दुनिया के सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शनिवार सुबह 10.30 बजे शुरु होने जा रहा है।कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के जरिए दुनिया के इतिहास में हिंदुस्तान का नाम फिर दर्ज होगा।
 
‘वेबदुनिया’ से बातचीत में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों और अफवाहों पर कहते हैं कि वैक्सीन को लेकर हम सभी को मिलकर एक सकारात्मक माहौल बनाने होगा। वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वाले लोग देश और समाज के विरोधी है और लोगों को ऐसे विघ्नसंतोषी से बचना चाहिए। 
 
मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन और उसके टीकाकरण कार्यक्रम पर ‘वेबदुनिया’ से बातचीत में विश्वास सांरग ने एक अलग अंदाज में कहा कि मध्यप्रदेश में ‘शिव’ का नेतृत्व है,‘प्रभु’ (प्रभुराम चौधरी) हमारे साथ है और तो सबका वैक्सीन पर ‘विश्वास’ है। नरेंद्र मोदी जी को ‘हर्ष’ (केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री) मिल सके यह हमारे वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाकर कर दिखाया है।
ALSO READ: मध्यप्रदेश में लोगों तक कैसे पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन,स्टोरेज से वैक्सीनेशन तक का Exclusive प्लान
शनिवार से शुरु हो रहे दुनिया का सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के वैज्ञानिकों को बधाई देते है। वह लोगों से अपील की कि जो लोग वैक्सीन लगवाने वाली लिस्ट में है वह समय से वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी