नई दिल्ली। स्वास्थ्य रक्षा से जुड़ी प्रौद्योगिकी पर काम करने वाली वैश्विक कंपनी रॉयल फिलिप्स ने देश में चलते-फिरते आईसीयू (सघन चिकित्सा कक्ष) पेश किए हैं। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि यह आईसीयू देश के दूरदराज के इलाकों और जरूरत पड़ने पर सघन चिकित्सा देखभाल की चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगे।