पीएम मोदी ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली, लोगों से की यह अपील...

Webdunia
सोमवार, 1 मार्च 2021 (07:16 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाकर कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की।

पीएम मोदी सुबह 6.25 बजे एम्स अस्पताल पहुंचे और वहां उन्होंने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की डोज ली। वैक्सीन लगवाते समय मोदी ने असमी गमछा पहना था।
 
टीका लगवाने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैंने एम्स में कोविड 19 वैक्सीन का पहला डोज लिया। कोविड 19 के खिलाफ जंग में हमारे डाक्टरों और वैज्ञानिकों ने कम वक्त में बेहतरीन काम किया है।

उन्होंने लोगों से अपील की कि जो लोग वैक्सीन लगवाने के लिए इलिजिबल है, उन्हें टीका जरूर लगवाना चाहिए। हमें साथ मिलकर भारत को कोविड 19 से मुक्त बनाना होगा। 
 

कोविड-19 टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिया जाएगा, जबकि निजी अस्पतालों में लोगों को इसके लिए 250 रुपए का भुगतान करना होगा। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख