राजकोट। कोरोना काल में एक तरफ लोग महामारी से जंग लड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग आपदा में मदद के नाम पर प्रचार करने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही कुछ गुजरात के राजकोट में भी दिखाई दिया। एक भाजपा नेता हीरा भाई सोलंकी ने तो ऑक्सीजन सिलेंडरों पर ही अपनी फोटो लगा दी।
चार बार विधायक रहे हीरा सोलंकी के समर्थकों ने प्रचार के लिए उनकी तस्वीर ऑक्सीजन सिलेंडर पर छपवा दी। मामला उस समय चर्चा में आ गया जब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
महामारी के दौर में सोलंकी ने कोरोना मरीजों के लिए 25 बेड वाला अस्पताल खोला है। यहां सिविल हॉस्पिटल से रेफर किए गए मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर सोलंकी ने लोगों का जमकर समर्थन किया है। लोगों का कहना है कि कोविड सेंटर खोल कर भाजपा नेता ने अच्छा काम किया है। हालांकि उनका मानना है कि सस्ती पब्लिसिटी के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर पर फोटो ठीक नहीं है।
उल्लेखनीय है कि गुजरात में कोरोना के 76,500 एक्टिव केस हैं जबकि 2,99,772 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। राज्य में अब तक 5,612 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।