दिल्ली-एनसीआर में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट : आईएमडी ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए दिल्ली-एनसीआर में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी करते कहा है कि आने वाले दिनों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो सकती है। इससे सुबह और रात के समय में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। ठंड बढ़ने के आसार हैं जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
बिहार-यूपी में ठंड का असर बढ़ा : आईएमडी के अनुसार उत्तरप्रदेश में अगले 2 दिनों में मौसम में बड़ा बदलाव देखा जाएगा। प्रदेश में सुबह और शाम ज्यादा ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार कोहरा छाने की संभावना है जिससे लोगों को परेशानी होगी। अगले कुछ दिनों तक राज्य में ठंडी हवाएं और घना कोहरा देखने को मिल सकता है।
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश तमिलनाडु के तटीय इलाकों और श्रीलंका में दर्ज की गई। हल्की से मध्यम बारिश तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और केरल में हुई। दिल्ली और एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में बना रहा।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज गुरुवार को तमिलनाडु तट पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आएगी। केरल और आंध्रप्रदेश तट पर बारिश हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप और तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों में बारिश हल्की बारिश संभव है।
आंध्रप्रदेश और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश : आंध्रप्रदेश और ओडिशा के तट पर 24 घंटे बाद हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। तमिलनाडु तट के पास समुद्र की स्थिति अगले 48 घंटों तक खराब से बहुत खराब रह सकती है। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में बने रहने की संभावना है। सावधानी बरतें और मौसम से जुड़ी जानकारी पर नजर बनाए रखें।(Photo courtesy: IMD)