बड़ी खबर, 1 मार्च से दूसरे चरण का टीकाकरण, 60 साल से ऊपर के लोगों को लगेगा वैक्सीन, प्राइवेट में लगेंगे पैसे

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (15:43 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को एलान किया कि एक मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा। इस चरण के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। उन्होंने कहा कि 45 साल से ज्यादा उम्र वाले उन लोगों को भी वैक्सीन दी जाएगी, जिन्हें पहले से कोई बड़ी बीमारी है।
 
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में टीका मुफ्त लगाया जाएगा। 10 हजार सरकारी और 20 हजार से ज्यादा प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा। 
 

Those who want to get vaccinated from private hospitals will have to pay. The amount they would need to pay will be decided by the health ministry within 3-4 days as they are in discussion with manufacturers & hospitals: Union Minister Prakash Javadekar pic.twitter.com/Vi0V37oOJL

— ANI (@ANI) February 24, 2021
जावड़ेकर ने कहा कि जो लोग प्राइवेट अस्पतालों में टीका लगवाना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए भुगतान करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय 3 से 4 दिनों में निर्माताओं और अस्पतालों से चर्चा कर यह बताएगा कि प्राइवेट अस्पतालों में टीके के कितने पैसे लगेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि कोरोना टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी