बूस्टर डोज के लिए 3 वैक्सीन को मंजूरी, जानिए आपको तीसरी खुराक लगेगी या नहीं
सोमवार, 10 जनवरी 2022 (17:22 IST)
बूस्टर डोज का दौर शुरू हो गया है। सरकार ने 8 टीकों को कोरोना वैक्सीन के लिए मंजूरी दी है, लेकिन बूस्टर की सूची में केवल तीन वैक्सीन ही शामिल हैं। इनमें कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक वी का नाम है।
जिन लोगों ने अपनी दोनों खुराक इन तीन में से कोई टीका लिया हो, वे ही तीसरी डोज ले पाएंगे। सरकारी भाषा में इसे प्रीकॉशनरी डोज कहा जा रहा है, इसे बूस्टर डोज भी कहा जाता है।
वैक्सीन की तीसरी खुराक को प्रीकॉशनरी डोज या परहेजी डोज इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इसका मकसद कोविड के ताजा विस्फोट से लोगों को बचाना है। देश की कई राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी से अपील की थी कि जितनी जल्द हो सके बूस्टर डोज शुरू की जाए ताकि गंभीर बीमारियों के शिकार लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके। इसे देखते हुए 24 दिसंबर को पीएम मोदी ने इसकी मंजूरी दे दी।
इस अभियान के समानांतर केंद्र सरकार ने 15-18 साल के आयु वर्ग के किशोर/किशोरियों को कोरोना वैक्सीन लेने की इजाजत भी दी है।
3 जनवरी से इस कैटेगरी का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है जिसमें अब तक लाखों बच्चों ने वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है। किशोर-किशोरियों के साथ सरकार का पूरा ध्यान किसी बीमारी के शिकार (कोमॉर्बिडिटी वाले लोग) लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स (घोर संक्रमण काल में भी लोगों को सेवा देने वाले कर्मचारी-अधिकारी) को बूस्टर डोज देने पर है।
अब सवाल है कि आप बूस्टर डोज में कौन सी वैक्सीन ले सकते हैं, इसकी जानकारी पहले से होनी चाहिए। चूंकि सरकार ने कॉकटेल डोज या मिक्स वैक्सीन डोज की मंजूरी नहीं दी है।
इसलिए बूस्टर शॉट में आपको वही खुराक लगेगी जो पहले आपने ली है। लेकिन यहां एक पेच है। आपको जानना जरूरी है कि भारत में किन-किन वैक्सीन को बूस्टर डोज के लिए अनुमति मिली है। अगर इनमें आपकी पुरानी वैक्सीन आती है तो बूस्टर डोज ले पाएंगे, अन्यथा अगले आदेश तक इंतजार करना होगा।
इन्हें मिली बूस्टर डोज की अनुमति
वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल (इमरजेंसी यूज) की जहां तक बात है तो भारत ने 8 टीकों को मंजूरी दी है। इन 8 में से जिसे जो मर्जी वह अपना टीका ले सकता है। लेकिन बूस्टर डोज के लिए सरकार ने अभी तक मात्र 3 वैक्सीन को ही मंजूरी दी है।
इन 3 वैक्सीन में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी के नाम शामिल हैं। यानी जिन लोगों ने इन तीन में से कोई दो वैक्सीन पहले ही है, वे उसी वैक्सीन की तीसरी डोज बूस्टर खुराक के तौर पर ले सकेंगे। मिक्स वैक्सीन मिलने का अभी कोई सवाल नहीं है।
अभी हाल में सरकार ने कोर्बोवैक्स (Corbevax) और कोवोवैक्स (Covovax) के इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। लेकिन इन दोनों टीका को अभी प्रीकॉशनरी डोज में शामिल नहीं किया गया है। शुरू में कहा गया था कि इन दोनों वैक्सीन को भी सरकार बूस्टर डोज के लिए मंजूरी दे सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
इसलिए कई तरह की वैक्सीन सरकारी और प्राइवेट डोमेने में उपलब्ध होने के बावजूद कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक की बूस्टर डोज ही अभी दी जाएगी। आगे क्या होगा, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। आप इन तीन में से कोई वैक्सीन ले चुके हैं तो बूस्टर डोज आसानी से लगवा सकते हैं। अगर इन टीके से अलग की खुराक ले चुके हैं तो अभी बूस्टर डोज के लिए इंतजार करना होगा।