प्रधानमंत्री मोदी की अपील- टीका लगवाएं, कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूती दें...

सोमवार, 21 जून 2021 (19:54 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा सोमवार से वयस्कों के लिए देशभर में मुफ्त टीका उपलब्ध कराए जाने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से टीका लगवाकर कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूती देने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर साझा किए गए संदेश में कहा कि भारत में टीकाकरण अभियान के इस चरण का सबसे अधिक लाभ देश के गरीबों, मध्यम वर्ग और युवाओं को होगा। उन्होंने कहा कि जन सहभागिता के माध्यम से भारत कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को मजबूती देने के लिए कृतसंकल्प है।
ALSO READ: COVID-19 : लार के नमूने से हो सकेगी Coronavirus की जांच
मोदी ने ट्विटर पर एक इन्फो-ग्राफिक साझा किया, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि कोविड-19 टीका पूरी तरह सुरक्षित है और लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। अब तक 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए नि:शुल्क टीका उपलब्ध था। हालांकि अब 18 वर्ष से अधिक आयु का प्रत्‍येक व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।
ALSO READ: आ गया Coronavirus को 'खत्म' करने वाला मास्क, जानिए इसकी खूबियां
मोदी ने कहा, केंद्र सरकार आज से सभी भारतीयों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर रही है। टीकाकरण अभियान के इस चरण का सबसे अधिक लाभ देश के गरीबों, मध्यम वर्ग और युवाओं को होगा। हम सभी को टीके की खुराक लेने का संकल्प करना चाहिए। हम सभी मिलकर कोविड-19 को हराएंगे।इस अभियान के तहत सभी सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर टीका नि:शुल्क उपलब्ध रहेगा।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी