उन्होंने कहा कि आग वातानुकूलन (एसी) शॉर्ट सर्किट होने या ओवरलोड की वजह से वातानुकूलन (एसी) के फट जाने के बाद लगी। पारीक ने बताया कि अग्निशमन दल द्वारा बाहर निकाले गए 11 मरीजों में से 5 को नगर निगम के एसएमआईएमईआर अस्पताल ले जाया गया, 4 को संजीवनी अस्पताल और शेष 2 को आयुष अस्पताल की दूसरी मंजिलों पर ले जाया गया।
उन्होंने कहा कि अस्पताल के जिन बाकी 5 मरीजों को कर्मचारियों ने बचाया था, उन्हें कहां रखा गया है इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पारीक ने बताया की आग की सूचना मिलने पर दमकल की करीब 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और 2 गाड़ियों की मदद से आधे घंटे में ही आग पर काबू पा लिया गया। (भाषा)