पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी का Coronavirus टेस्ट निकला निगेटिव

गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (16:45 IST)
पुडुचेरी। पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी (Kiran Bedi) के कोरोनावायरस (Coronavirus) जांच में संक्रमित नहीं होने की गुरुवार को पुष्टि हुई। इससे एक दिन पहले यहां राजभवन का एक कर्मचारी संक्रमित पाया गया था।
 
राज निवास से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 जांच के नतीजे की सूचना दी। बुधवार को हुई जांच में उपराज्यपाल संक्रमित नहीं पाई गईं। स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने बेदी के कोविड-19 जांच में संक्रमित नहीं होने पर खुशी जताई है।
 
विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि उपराज्यपाल का कार्यालय संक्रमण को लेकर दिशा-निर्देशों का पालन करेगा और संक्रमित के संपर्क में आए सभी कर्मचारी घर में क्वारंटाइन के नियम पर अमल करेंगे चाहे जांच में संक्रमित नहीं पाए गए हों।
राज निवास के एक कर्मचारी के संक्रमित मिलने के बाद बेदी और अन्य सभी कर्मचारियों की कोरोना वायरस के लिए जांच कराई गई। इस बीच बेदी ने ‘पीटीआई’ से कहा कि हम कोई चूक नहीं करना चाहते और इसलिए जांच कराई।
 
कर्मचारी के संक्रमित पाए जाने के बाद राज निवास को संक्रमणमुक्त करने के लिए 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया।
 
इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य पेशेवरों की टीम ने बुधवार को जांच के लिए उपराज्यपाल और अन्य कर्मचारियों के नमूने एकत्रित किए थे।
 
केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 स्थिति पर यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए राव ने कहा कि वे खुश हैं कि बेदी संक्रमित नहीं पाई गईं।
 
उन्होंने कहा कि मैंने लोगों को बताया बेदी संक्रमित नहीं पाई गईं। सभी को इस पर खुशी होनी चाहिए।  गौरतलब है कि मंत्री का कई मुद्दों पर उपराज्यपाल से टकराव रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी