स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले, 90% एक्टिव केस सिर्फ 8 राज्यों में, नहीं हुआ कम्युनिटी संक्रमण
गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (15:09 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दावा किया है कि देश में कोरोना वायरस का अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि 90 फीसदी एक्टिव केस देश के सिर्फ 8 राज्यों में हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने कहा कि भारत को कोरोना प्रभावित दुनिया के तीसरे बड़े देश के रूप में दिखाया जा रहा है। इसे सही परिप्रेक्ष्य में दिखाने की जरूरत है। जनसंख्या के हिसाब से देखें तो भारत में 10 लाख लोगों पर सिर्फ 538 मरीज हैं। सबसे महत्वपूर्ण है प्राणों को बचाना!
उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि कोविड 19 से होने वाली मौत की दर को 1% से नीचे लाया जाए।
इसके लिए ज़िला स्तर तक Trace, Test और Treat के basic principles को लागू कर कोरोना को काबू में किया जा रहा है। देश में रिकवरी दर 62.08% है।
उल्लेखनीय है कि देश में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 24,879 मामले सामने आने के साथ ही गुरुवार को संक्रमितों की कुल संख्या 7,67,296 पर पहुंच गई।