राहुल का सरकार पर बड़ा हमला, कोरोना संक्रमण के मामले 20 लाख के पार, गायब हुई सरकार

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (10:40 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 20 लाख से अधिक हो जाने को लेकर शुक्रवार को आरोप लगाया कि अब सरकार गायब हो गई है। उन्होंने ट्वीट किया कि '20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार।'
ALSO READ: नई मुसीबत... कोरोना से ठीक तो हुए लेकिन, बदले में मि‍ल रहे खराब फेफड़े और डि‍प्रेशन!
कांग्रेस नेता ने 17 जुलाई का अपना एक ट्वीट रीट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इसी गति से मामले बढ़ते रहे तो 10 अगस्त तक संक्रमण के मामले 20 लाख को पार कर जाएंगे।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 62,538 मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20,27,074 पर पहुंच गई और 886 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 41,585 हो गई।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी