लापरवाही, 10 मिनट में लग गई दो बार वैक्सीन

Webdunia
शनिवार, 29 मई 2021 (12:05 IST)
जयपुर। एक तरफ देश में कोरोना वैक्सीन की कमी की वजह से करोड़ों युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। तो दूसरी ओर वैक्सीनेशन में लापरवाही की कई घटनाएं लगातार प्रकाश में आ रही है। ऐसा ही कुछ राजस्थान के दौसा में एक महिला के साथ हुआ, उसे मात्र 10 मिनट में 2 बार वैक्सीन लग गई। 

बताया जा रहा कि खेरवाल गांव की किरण शर्मा अपनी बेटी के साथ वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंची। जैसे ही वह सेंटर पहुंची तो वहां मौजूद प्रतिनिधि ने उन्हें टीका लगा दिया। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीनेशन सेंटर में आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करने लगी।

वेरिफिकेशन के बाद उस स्वास्थ्यकर्मी ने फिर से किरण को वैक्सीन की एक और डोज लगा दी। इस तरह 10 मिनट में ही उसे 2 बार वैक्सीन लग गई। महिला ने जब यह बात घर आकर अपने पति को बताई तो वह भी स्तब्ध रह गया। हालांकि सेंटर प्रभारी ने कहा कि महिला को केवल एक ही बार वैक्सीन लगाई गई है।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले यूपी के सिद्धार्थनगर में स्वास्थ्य कर्मियों ने 20 ग्रामीणों को कोवैक्सी की दूसरी खुराक लगा दी थी जबकि उन्हें कोविशील्ड की पहली खुराक दी गई थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख