जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के शुक्रवार सुबह 600 से अधिक नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58 हजार को पार गई, वहीं इसके 12 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 845 हो गया।
नए मामलों में सर्वाधिक 89 मामले सीकर जिले में सामने आए। इसी तरह बीकानेर 84, भरतपुर 22, अजमेर 76, नागौर 64, कोटा 61, जोधपुर 50, उदयपुर 43, बांसवाड़ा 25, डूंगरपुर 23, टोंक 19, बाड़मेर 15, पाली 13 एवं झुंझुनूं में 12 कोरोना के नए मामले सामने आए। प्रदेश में अब तक सर्वाधिक 8597 मामले जोधपुर में सामने आ चुके हैं।
शहर के वैशाली नगर से 6, पंचशील से 5, डिग्गी बाजार से 6, पुलिस लाइन से 7, रामगंज क्षेत्र से 5, अजयनगर से 2, कस्तूरबा से 2, इसके अलावा 6 जेएलएन में ओपीडी से, 1 रामनगर से, 2 सरवाड़ से तथा 1 ब्यावर का मरीज सामने आया है। इस तरह मरीजों की संख्या जिले में 2800 के करीब पहुंच गई है। (वार्ता)