Mann ki Baat of Prime Minister Narendra Modi: ऐसा बहुत कम होता है या कहें कि कभी कभार ही होता है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार यानी 27 जुलाई को मन की बात कर रहे थे। यूं उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी, लेकिन जब वे पक्षियों के बारे में चर्चा कर रहे थे, उसी समय इस कार्यक्रम को गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे भी अपने अन्य साथियों के सुन रहे थे।
कार्यक्रम के दौरान नरेन्द्र मोदी ने पक्षियों पर चर्चा शुरू की। इसी दौरान मंत्री रोहन के कंधे पर एक पक्षी आकर बैठ गया। उन्होंने पलटकर पक्षी को देखा और मुस्कराए भी। हालांकि कुछ समय बाद पक्षी उनके कंधे से उड़ गया। लेकिन, आश्चर्य इस बात का है जब मोदी ने पक्षियों पर चर्चा शुरू की उसी समय एक पक्षी बिना किसी भय के मंत्री के कंधे पर बैठ गया। इस प्रसंग का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह थर्ड पार्टी वीडियो पीटीआई ने शेयर किया है।