मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को राहत, 5 विधायकों की कोरोना रिपोर्ट Negative आई

रविवार, 21 जून 2020 (17:17 IST)
भोपाल। शिवराज सरकार ने रविवार को उस वक्त राहत की सांस ली, जब भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के संपर्क में आए 5 विधायकों की कोरोनावायरस (Coronavirus) की प्राथमिक रिपोर्ट निगेटिव आई है।
 
सनद रहे कि कोरोनावायरस संकट से जूझ रहे मध्यप्रदेश में भाजपा विधायक सकलेचा कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। मालवा क्षेत्र से आने भाजपा विधायक और उनकी पत्नी जांच में कोरोना संक्रमित मिली थीं। 
 
नीमच की एक विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सकलेचा की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले पार्टी के कई विधायक 20 जून को अपनी जांच कराने के लिए राजधानी के जेपी हॉस्पिटल पहुंचे थे।
21 जून को अस्पताल द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी पांचों विधायकों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिन विधायकों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, उनमें देवीलाल धाकड़ (66), दिलीप मकवाना (48), अनिरुद्ध (56), दिलीप सिंह (34) और यशपाल सिंह सिसोदिया (61)। शुक्रवार को सकलेचा समेत सभी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में हिस्सा लिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी