RBI गवर्नर शक्तिकांत दास कोरोनावायरस से संक्रमित, क्‍वारंटीन हुए, जारी रखेंगे कामकाज

Webdunia
रविवार, 25 अक्टूबर 2020 (20:00 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das)  ने रविवार को कहा कि डॉक्टरी जांच में वे कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
ALSO READ: शासक के जीवन में अंहकार और वादाखिलाफी की जगह नहीं : सोनिया गांधी
गवर्नर ने कहा कि वे खुद को दूसरों से पृथक रखते हुए अपने कार्यालय का काम कर रहे हैं। दास ने कहा कि ऊपर से उन्हें कोविड-19 का लक्षण नहीं लग रहा है। उन्होंने उन सभी लोगों को सावधान कर दिया है, जिनसे उनकी हाल के दिनों में मुलाकातें हुई हैं।
ALSO READ: #RCBvCSK : गुरु धोनी ने चेले विराट को दी मात, प्लेऑफ के लिए क्या बन रहा है गणित?
दास ने ट्वीट किया कि जांच में मैं कोविड-19 संक्रमित पाया गया हूं। बाहरी लक्षणों से ऐसा लगता नहीं है। बहुत ठीकठाक महसूस कर रहा हूं। उन लोगों को सजग कर दिया है, ​जो हाल में मेरे नजदीक आए थे। लोगों से अलग रहकर काम जारी रखूंगा। मैं सभी डिप्टी गवर्नरों और अन्य अधिकारियों से वीसी (वीडिया कॉन्फ्रेंस) व फोन के जरिए संपर्क में हूं। रिजर्व बैंक में 4 डिप्टी गवर्नर हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख