रूस में फिर Corona संक्रमण से 1 दिन में रिकॉर्ड मौतें, अब तक 2 लाख से ज्यादा की मौत

मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021 (18:56 IST)
मास्को। रूस में मंगलवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से 973 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। देश में महामारी की शुरुआत से अभी तक यह 1 दिन में हुई कोविड-19 मरीजों की रिकॉर्ड मौत है।

गौरतलब है कि देश में टीकाकरण अभियान अपने लक्ष्य से बहुत पीछे चल रहा है और संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है। देश में इस महीने रोज कोरोनावायरस संक्रमण से लोगों के मरने की पुष्टि हो रही है और रोजाना आने वाले नए मामले भी बढ़ रहे हैं। मंगलवार को देश में कोविड-19 के 28,190 नए मामले आए हैं।

अभी तक रूस के कोरोनावायरस कार्यबल ने देश में 78 लाख लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 218,345 लोगों के मरने की पुष्टि की है। यूरोपीय देशों को देखें तो कोरोनावायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें रूस में हुई हैं।

देश की सरकारी सांख्यिकीय एजेंसी रोसटैट के अनुसार कोविड-19 से जुड़ी मौतों की संख्या 4,18,000 है। हालांकि एजेंसी ऐसे मामलों को भी गिनती में शामिल करती है जिनके मौत की मुख्य वजह कोरोनावायरस संक्रमण नहीं है। रूस की सरकार ने संक्रमण और उससे होने वाली मौत के तेजी से बढ़ते मामलों के लिए टीकाकरण की धीमी गति को जिम्मेदार बताया है।

सरकार ने शुक्रवार को बताया कि अभी तक देश में 4.78 करोड़ लोगों को ही टीके की कम से कम एक डोज लगी है, जो उसकी कुल आबादी 14.60 करोड़ का करीब 33 प्रतिशत है। वहीं 4.24 करोड़ लोगों, करीब 29 प्रतिशत आबादी का पूर्ण टीकाकरण हुआ है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी