उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा 1,877 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमितों की संख्या अब 34,000 से अधिक हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा भी एक हजार से अधिक हो गया है।
यह पूछे जाने पर एमसीडी का दावा है कि दिल्ली में कोरोना कें संक्रमण से 2098 लोगों की मौत हुई है, इस पर जैन ने कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई मौत की जानकारी को हमारे पास क्यों नहीं भेजा है? नाम, आयु और रिपोर्ट जैसी सभी जानकारी की जरूरत होती है। उनसे कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट के साथ-साथ मृतकों की संख्या की सूची पूछिए।