Covid-19 Vaccine Price : सीरम इंस्टीट्यूट इतने रुपए में कोरोना वैक्सीन सरकार को कर सकती है सप्लाई

मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (22:39 IST)
नई दिल्ली/ पुणे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर सुनाई है। मंत्रालय ने कहा कि भारत का औषधि नियामक कोविड-19 के 3 टीकों पर गंभीरता से विचार कर रहा है और उनमें से सभी को या किसी को जल्द लाइसेंस दिए जाने की उम्मीद है। इनमें भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट और फाइजर द्वारा विकसित टीके शामिल हैं।
ALSO READ: COVID 19 Vaccine : फाइजर और सीरम के बाद भारत बायोटेक ने 'कोवैक्सीन' के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मांगी इजाजत
इसी बीच खबरें हैं कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और सरकार के बीच वैक्सीन की कीमत तय करने के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर होने वाले हैं।

खबरों के मुताबिक इस वैक्सीन की कीमत 250 रुपए प्रति डोज हो सकती है। इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदर पूनावाला ने कहा था कि बाजार में कोरोना वैक्सीन की कीमत 1,000 रुपए तक हो सकती है। मीडिया में आईं खबरों के अनुसार सरकार सीरम इंस्टीट्यूट से बड़ी मात्रा में कोरोना वैक्सीन लेगी।
 
कंपनी ने भी एक आवेदन देते हुए एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की वैक्सीन कोविशील्ड के आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी मांगी है। अदर पूनावाला ने बाजार में इसकी कीमत 1,000 रुपए तक होने की बात तो कही ही थी, साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि बड़ी मात्रा में सप्लाई के लिए कॉन्ट्रेक्ट करने वाली सरकारें ये वैक्सीन कम कीमत पर भी खरीद सकती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी