Covid-19 Vaccine : खुशखबर, फाइजर के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ने 'कोविशील्ड' के आपात उपयोग की मंजूरी मांगी, बनी पहली भारतीय कंपनी

सोमवार, 7 दिसंबर 2020 (08:02 IST)
नई दिल्ली। सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) भारत में ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके 'कोविशील्ड' (Covishield) के आपातकालीन उपयोग की औपचारिक मंजूरी प्राप्त करने के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (DCGI) के समक्ष आवेदन करने वाली पहली स्वदेशी कंपनी बन गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
ALSO READ: शादी से पहले कोरोना पॉजिटिव निकली दुल्हन, कोविड सेंटर में PPE किट में लिए 7 फेरे (वीडियो)
सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने महामारी के दौरान चिकित्सा आवश्यकताओं और व्यापक स्तर पर जनता के हित का हवाला देते हुए यह मंजूरी दिये जोन का अनुरोध किया है।

इससे पहले शनिवार को अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर की भारतीय इकाई ने उसके द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी के लिए भारतीय दवा नियामक के समक्ष आवेदन किया था। फाइजर ने उसके कोविड-19 टीके को ब्रिटेन और बहरीन में ऐसी ही मंजूरी मिलने के बाद यह अनुरोध किया था।
ALSO READ: स्वास्थ्य मंत्रालय को नहीं पता- कहां है कोरोना वैक्सीन के विशेषज्ञ समूह से जुड़ा रिकॉर्ड
वहीं, एसआईआई ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के साथ मिलकर रविवार को देश के विभिन्न हिस्सों में ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके 'कोविशील्ड' के तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण भी किया। 
ALSO READ: शहद पर दावों को लेकर डाबर, मैरिको में विवाद, ASCI तक पहुंचा मामला
आधिकारिक सूत्रों ने एसआईआई के आवेदन का हवाला देते हुए कहा कि कंपनी ने बताया है कि क्लीनिकल परीक्षण के चार डाटा में यह सामने आया है कि कोविशील्ड लक्षण वाले मरीजों और खासकर कोविड-19 के गंभीर मरीजों के मामले में खासी प्रभावकारी है। 4 में से 2 परीक्षण डाटा ब्रिटेन जबकि एक-एक भारत और ब्राजील से संबंधित है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी