नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ दिनों में बाजारों में भारी भीड़ को देखते हुए शुक्रवार को सरोजिनी नगर मार्केट को सप्ताहांत में सम-विषम आधार पर संचालित करने की अनुमति दी। राजधानी में भी कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
हाल के दिनों में बाजार में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए भारी भीड़ देखी जा रही थी। भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया था और सरोजनी नगर में बेकाबू भीड़ की तस्वीरों पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर एक भी जान गई तो पुलिस और NDMC के अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट, वसंत विहार द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि कोविड-19 के लिए बाजार को सुपर स्प्रेडर (संक्रमण फैलने का बड़ा स्थान) बनने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 180 मामले आए जो कि 16 जून के बाद से सर्वाधिक मामले हैं और संक्रमण दर बढ़कर 0.29 प्रतिशत हो गई है।