UP में धर्म स्थल खुले, मस्जिदों में रहेगा Lockdown

सोमवार, 8 जून 2020 (16:39 IST)
अलीगढ़ (उप्र)। धार्मिक स्थलों को खोलने के सरकार के निर्देश के बावजूद अलीगढ़ के मुख्य मुफ्ती ने कहा है कि जुमे की नमाज समेत जमात के साथ पढ़ी जाने वाली तमाम नमाजों पर लॉकडाउन के दौर की तरह ही प्रतिबंध जारी रहेगा।

मुफ्ती खालिद हमीद ने रविवार को जारी एक बयान में कहा मौजूदा हालात में मस्जिदों में जुमे की नमाज समेत बाजमात पढ़ी जाने वाली तमाम नमाजों पर पहले की ही तरह पाबंदियां लागू रहेंगी। इसमें किसी तरह के संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है।

मुफ्ती ने मुस्लिम समाज को आगाह किया कि वह लॉकडाउन खोलने के सरकार के फैसले को लेकर कोई खुशफहमी ना पालें। सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने का आदेश दिया है लेकिन उसमें भी एक समय में मस्जिद के अंदर पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने की मनाही है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि कमोबेश पहले की ही तरह पाबंदियां लागू रहेंगी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी