सोशल डिस्टेंसिंग का अनूठा तरीका, पेड़ पर बनाया घर

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (13:35 IST)
हापुड़। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) से पूरी दुनिया त्राहि-त्राहि कर रही है, फिर भी कुछ लोग सरकारी निर्देशों को धता बताकर बाहर घूमने से बाज नहीं आते, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अनूठा तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। 
 
हापुड़ जिले के आसोढ़ा गांव के निवासी मुकुल त्यागी ने कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का अनूठा तरीका निकाला है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक त्यागी ने सूखी लकड़ियों को आपस में बांधकर पेड़ पर घर बना लिया है। यहां रहकर वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। 
 
त्यागी ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे की मदद से पुरानी और सूखी लकड़ियों को काटकर यह ट्रीहाउस बनाया है। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया में जिस तरह कोरोना वायरस फैल रहा है, उसने बचने का सही तरीका यही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जाए।
 
उन्होंने कहा कि इस ट्रीहाउस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि मुझे हमेशा प्रकृति के करीब होने का अनुभव होता है। वातावरण भी शुद्ध है। मुझे यहां काफी अच्छा लगता है। जहां तक खाने की बात है वह घर से आ जाता है।
Photo/ Story : ANI Twitter

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी