सपा चीफ अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, CM योगी ने फोन पर पूछा पत्नी-बेटी का हालचाल

Webdunia
गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (01:01 IST)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को फोन कर उनके परिवार के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। खबरों के मुताबिक अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
 
इससे पहले डिपंल ने बुधवार को ट्वीट किया था, 'मैंने कोविड जांच करायी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैंने पूर्ण टीकाकरण कराया है। फिलहाल कोई लक्षण भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को पृथकवास में रखा है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे जल्दी अपनी जांच कराएं।’’
सरकारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और उनकी पुत्री के संक्रमित होने की सूचना पर संज्ञान लेते हुए आज फोन पर सपा अध्यक्ष से हालचाल पूछा। योगी ने सभी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की।
 
सरकार के बयान में अखिलेश की पुत्री के भी संक्रमित होने की जानकारी है लेकिन डिंपल के ट्वीट में ऐसी कोई जानकारी नही हैं। गौरतलब है कि महामारी की पिछली लहर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी संक्रमित हुए थे। अखिलेश इस समय समाजवादी विजय रथ यात्रा पर मैनपुरी में हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख