सुधा मूर्ति Lockdown में बच्चों को देंगी डिजिटल ऑडियो पुस्तक का उपहार

सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (10:25 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन में लेखिका सुधा मू्र्ति बच्चों के लिए अपनी 
पुस्तक का डिजिटल ऑडियो संस्करण लेकर आ रही हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि उनकी यह नवीनतम भेंट बच्चों को कुछ नया करने और सीखने में मदद करेगी।
ALSO READ: कोरोना वायरस: लॉकडाउन के बाद इंसानों की जगह रोबोट ले लेंगे?
'हाऊ द ओनियन गॉट इट्स लेयर्स' शीर्षक वाली यह किताब बच्चों के कई सवालों के जवाब देगी। लेखिका की अध्याय श्रृंखला की यह दूसरी किताब है। पहली किताब 'हाऊ द सी बिकेम सॉल्टी' थी।
ALSO READ: Lockdown 2.0 : आज से इन सेवाओं और क्षेत्रों को मिलेगी छूट, देखें लिस्ट
वर्तमान स्थिति का जिक्र करते हुए सुधा मूर्ति ने कहा कि लॉकडाउन के समय अपने घरों में सुरक्षित रहें। चलिए इस समय को कुछ नया करने और सीखने में लगाते हैं। मुझे खुशी है कि मेरी नई पुस्तक 'हाऊ द ओनियन गॉट इट्स लेयर्स' बच्चों के लिए ई-बुक और ऑडियो के रूप में आ रही है। पुस्तक का विमोचन 23 अप्रैल को 'विश्व पुस्तक दिवस' पर होगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी