सात जुलाई को होने वाले इस कंसर्ट में हिंदी फिल्म जगत से अनिल कपूर, शबाना आजमी तथा कैटरीना कैफ जैसी हस्तियां भी शामिल होंगी। कंसर्ट में शिरकत करने वाले कुछ अन्य देशी-विदेशी नामों में ग्लोरिया एस्टीफन, एनी लेनॉक्स, आसिफ मांडवी, जुबिन मेहता, निशात खान, अनुपम खेर, सोनाक्षी सिन्हा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा आदि हैं।