अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नकवी ने हज कमेटी और अन्य हितधारकों के साथ बैठक के बाद कहा कि हजयात्रा 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है। उन्होंने कहा, आवेदक ऑनलाइन, ऑफलाइन या हज मोबाइल ऐप के जरिए आवेदन कर सकते हैं। सभी यात्रियों को कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं होने की पुष्टि करने वाली आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पेश करनी होगी।
उन्होंने कहा कि 10 रवानगी केन्द्र अहमदाबाद, बेंगलेरु, कोच्चि, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर हैं। नकवी ने कहा कि महिलाओं द्वारा बिना मेहरम (पुरुष साथी) श्रेणी के तहत हजयात्रा के लिए 2020 में किया गया आवेदन 2021 में भी वैध है। इसके अलावा इस श्रेणी में नए आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे।(भाषा)