800 से ज्यादा श्रमिकों को लेकर लखनऊ पहुंची ट्रेन, लॉकडाउन के चलते 25 मार्च से नासिक से फंसे थे

रविवार, 3 मई 2020 (07:38 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 800 अधिक श्रमिकों को लेकर महाराष्ट्र के नासिक से चली पहली विशेष ट्रेन रविवार सुबह 6 बजे राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंची। कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के चलते ये श्रमिक 25 मार्च से नासिक में फंसे हुए थे।
 
देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान किसी दूसरे राज्य से प्रवासियों को लेकर यूपी आने वाली यह पहली ट्रेन है। यह विशेष ट्रेन झांसी तथा कानपुर होते हुए रविवार सुबह लखनऊ पहुंची।
 
रेलवे ने 1 मई को मजदूर दिवस पर घोषणा की थी कि वह 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेनें चलायेगी, जो 25 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा के बाद से दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और छात्रों को उनके संबंधित गृह राज्यों  के लिए होंगी।
 
इसके बाद रेलवे ने पहली ट्रेन शुक्रवार को सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर हैदराबाद से झारखंड के लिए रवाना की थी। नासिक से प्रवासी मजदूरों को लेकर एक ट्रेन शनिवार सुबह मध्यप्रदेश के मिसरोद भी पहुंची थी।   

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी