कोरोना वायरस पर एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा कि मैं अपनी टीम और शीर्ष विशेषज्ञों से इस पर बातचीत कर रहा हूं और हम देश को दोबारा खोलने की योजना को पूरा करने के काफी करीब हैं। उम्मीद है कि ऐसा निर्धारित समय से पहले होगा, जो कि बेहद महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि मेरे प्रशासन की योजना और दिशा-निर्देश अमेरिका के लोगों को सामान्य जीवन शुरू करने का आत्मविश्वास देंगे जिनकी उन्हें जरूरत है। राष्ट्रपति ने कहा कि यह हमें चाहिए। हम अपने देश को दोबारा खोलना चाहते हैं, हम फिर सामान्य जीवन जीना चाहते हैं। हमारा देश खुलने वाला है और वह सफलतापूर्वक खुलेगा।
अमेरिका में मंगलवार को वायरस से संक्रमित कम से कम 1,334 लोगों की जान गई थी और 24,895 नए मामले सामने आए थे। देश में अभी तक 5.8 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं और करीब 23,352 लोगों की इससे जान जा चुकी है। (भाषा)