गुजरात में जुड़वां नवजात भाई-बहन ने दी Corona को मात

शुक्रवार, 29 मई 2020 (16:34 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के मेहसाणा जिले में जन्म के कुछ ही दिन बाद कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से संक्रमित होने वाले जुड़वां भाई-बहन इस घातक वायरस से उबर गए हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।

मेहसाणा के जिला विकास अधिकारी मनोज दक्षिणी ने बताया कि इन जुड़वां बच्चों को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।

अधिकारी ने बताया, दोनों बच्चों की देखरेख करने वाले बाल रोग विशेषज्ञ तथा फिजिशियन ने कहा कि बच्चे ठीक हो गए हैं क्योंकि उनमें पिछले कुछ दिनों से वायरल संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं। उन्हें शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

इन बच्चों की मां में प्रसव के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी, और वह ठीक भी हो चुकी है।मेहसाणा जिले के मोलीपुर गांव की रहने वाली महिला ने इन जुड़वा बच्चों को वडनगर सदर अस्पताल में 16 मई को जन्म दिया था।
नवजात बच्चों में से लड़का 18 मई को संक्रमित पाया गया था जबकि बच्ची की रिपोर्ट 22 मई को आई थी।गुजरात में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 15 हजार 572 मामले सामने आए हैं जिसमें से 960 की मौत हो चुकी है जबकि 8001 मरीज ठीक हो चुके हैं।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी