कोरोना के खिलाफ जंग, हुई Covid Beep App की शुरुआत

सोमवार, 8 जून 2020 (09:59 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के लिए वायरलेस शारीरिक मापदंडों की पहली स्वदेशी निगरानी प्रणाली 'कोविड बीप' ऐप की शुरुआत करते हुए रविवार को कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए घबराहट नहीं, जागरूकता की आवश्यकता है।
 
ALSO READ:  भारत में थम नहीं रही कोरोना की रफ्‍तार, 24 घंटे में सामने आए 9983 मामले
 
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार सिंह ने बताया कि 'कोविड बीप' महामारी के लिए प्रभावी 'एंटीडॉट' बनकर उभरेगा। उन्होंने महामारी से प्रभावशाली तरीके से निपटने के लिए रोकथाम एवं जागरूकता की महत्ता पर बल दिया।
 
बयान के अनुसार कोविड बीप यानी 'कन्टिन्यूअस ऑक्सीजेनैशन एंड वाइटल इन्फॉर्मेशन डिटेक्शल बायोमेड ईसीआईएल ईएसआईसी पोड' भारत का पहला स्वदेशी, किफायती और वायरलेस ऐप है, जो कोविड-19 मरीजों के शारीरिक मापदंडों की निगरानी प्रणाली है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी