वॉशिंगटन। अमेरिका के दवा नियंत्रक US FDA ने बुधवार को फाइजर की गोली पैक्सलोविड को मंजूरी दे दी है। अब 12 साल या उससे ऊपर उच्च जोखिम वाले लोगों के कोविड इलाज के दौरान पैक्सलोविड टैबलेट का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
इस गोली को कोविड महामारी से जंग में एक बड़ा हथियार माना जा रहा है। अमेरिका ने दावा किया है कि यह टैबलेट कोरोना से जूझ रहे लोगों में मौत के कम खतरे को कम करेगी।
एफडीए वैज्ञानिक पैट्रिजिया कैवाजोनी ने कहा, दुनिया के कई देशों में कोविड का स्वरूप बन चुके कोरोना वायरस के उपचार के लिए एक टैबलेट सफलतापूर्वक तैयार कर ली गई है। कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में ये ऐतिहासिक कदम