जो बाइडन ने लगवाया कोरोना का बूस्टर डोज, कहा-वैक्सीन नहीं लेने वाले अमेरिका को पहुंचा रहे नुकसान

Webdunia
मंगलवार, 28 सितम्बर 2021 (07:27 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लिया। उन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को फटकार लगाते हुए कहा कि जो लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं, अमेरिका को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
 
बाइडन ने व्हाइट हाउस में फाइजर वैक्सीन का तीसरा डोज प्राप्त किया। वैक्सीन लेने से पहले उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे पता है, यह वैसा नहीं दिखता है, लेकिन मैं 65 साल से ज्यादा उम्र का हूं। उन्होंने कहा कि परेशानी यह है कि काफी अमेरिकी अभी भी वैक्सीन के पहला डोज लेने से इनकार कर रहे हैं, जो डेल्टा वेरिएंट के मामले बढ़ा रहे हैं। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने सभी से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील की। 
 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख