कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर की तरह अमेरिका में भी अधिकारियों ने लॉकडाउन का सहारा लिया है और ऐसे में यूएसएडीए ने नई प्रक्रिया शुरू की है जिसमें खिलाड़ी घर पर ही स्वयं रक्त और मूत्र के नमूने एकत्रित करते हैं जबकि परीक्षण अधिकारी ‘जूम’ या ‘फेसटाइम’ ऐप के जरिए दूर से ही इस प्रक्रिया पर नजर रखते हैं।
डोपिंग नियंत्रण अधिकारी की नजर के सामने ही इन नमूनों को सील किया जाता है और परीक्षण के लिए मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में भेजा जाता है। यूएसएडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रेविस टाइगार्ट ने ‘न्यूयार्क टाइम्स’ से कहा कि ओलंपिक में जगह बनाने के अमेरिका के कई प्रबल दावेदार इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहते हैं।