UP में Corona मामलों में मिली राहत, रात्रिकालीन कर्फ्यू हुआ खत्म

Webdunia
बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (20:24 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर कम होते ही अब सरकार ने भी नियमों में ढील देना शुरू कर दिया है। इसी बीच सरकार ने प्रदेश में लगा कोरोना कर्फ्यू आज यानी बुधवार से खत्म कर दिया है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद ये निर्णय लिया गया है।

खबरों के अनुसार, प्रदेश शासन ने पूरे प्रदेश में कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन की शर्त के अधीन वर्तमान में लागू रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू (रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक) समाप्त करने का निर्णय लिया है।

हालांकि अभी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा साथ ही त्योहारों को देखते हुए कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि पहले कोरोना कर्फ्यू रात 11 से सुबह 6 बजे तक था।

उल्‍लेखनीय है कि प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में कुल 1,55,731 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कल तक कुल 8,18,05,693 सैंपल की जांच की गई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख