नई दिल्ली। 'कोविशील्ड' टीके की पचास लाख खुराक का इस्तेमाल अब भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर देश के 21 राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है। इन खुराकों को सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा ब्रिटेन निर्यात किया जाना था। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कुछ राज्यों को 3,50,000 खुराकें आवंटित की गई हैं, अन्य को 1,00,000-1,00,000 खुराकें मिली हैं और दो अन्य को 50,000-50,000 खुराकें मिली हैं। इन टीकों पर कोविशील्ड नहीं, बल्कि कोविड-19 वैक्सीन एस्ट्राजेनेका का लेबल लगाया गया है।
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 4,14,188 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,14,91,598 पर पहुंच गए, जबकि 24 घंटे के भीतर 3,915 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,34,083 हो गई।(भाषा)