ओडिशा में वैक्सीन संकट, 11 जिलों में नहीं लगे कोरोना के टीके

बुधवार, 14 अप्रैल 2021 (08:05 IST)
भुवनेश्वर। देश में एक ओर मोदी सरकार वैक्सीन उत्सव मना रही है तो दूसरी तरफ कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी नजर आ रही है। वैक्सीन की कमी की वजह से ओडिशा के 11 जिलों में टीकाकरण अभियान रोकना पड़ा।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के 30 में से 11 जिलों में कोविड-19 रोधी टीके की कमी के कारण मंगलवार को इन जिलों में टीकाकरण अभियान रोक दिया गया।

परिवार कल्याण विभाग के निदेशक और टीकाकरण अभियान के प्रभारी डॉ विजय पाणिग्रही ने कहा, ‘टीके की कमी के कारण 11 जिलों में टीकाकरण अभियान रोक दिया गया है।‘

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि राज्य भर में 1,400 टीकाकरण स्थलों में से 495 स्थलों पर टीका दिया गया। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 495 केंद्रों पर कुल 66,787 लाभार्थियों को टीका दिया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी