कोरोना टीकाकरण अभियान से क्यों खुश नहीं हैं जो बिडेन...

बुधवार, 30 दिसंबर 2020 (08:49 IST)
विलमिंगटन। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने कोविड-19 टीके के वितरण की गति को लेकर देश के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन की निंदा की है।

ALSO READ: जो बिडेन ने सार्वजनिक रूप से लगवाया कोरोना वैक्सीन, ट्रंप प्रशासन को दिया इस बात का श्रेय
बिडेन ने कहा कि मौजूदा गति से यदि टीकाकरण जारी रहा, तो अमेरिकियों को टीका देने में महीनों नहीं, बल्कि वर्षों का समय लग जाएगा। उन्होंने टीकाकरण की गति 5 से 6 गुना तेज करने का संकल्प लिया।
 
उन्होंने स्वीकार किया कि इसके बावजूद अमेरिकियों को टीका देने में 'महीनों का समय' लग जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी टीम को निर्देश दिया है कि वह चीजों को पटरी पर लाने के लिए अधिक आक्रामक रुख अपनाए। बिडेन ने कहा, 'मैं अभियान को सही दिशा में आगे ले जाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दूंगा।'

ALSO READ: एडवाइजरी:कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऐप को डाउनलोड करने से बचे लोग
उल्लेखनीय है कि बिडेन ने 22 दिसंबर को देश को आश्वस्त करने के लिए टेलीविजन पर सीधी प्रसारण में फाइजर की कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक का टीका लगवाया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी