यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ली Covid 19 रोधी टीके की पहली खुराक

सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (11:28 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली। 
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली। अस्पताल की नर्सिंग अफसर सिस्टर रश्मि जीत सिंह ने योगी को 'कोवैक्सीन' का टीका लगाया।

ALSO READ: कोरोना टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, 1 दिन में 12.76 लाख को लगा वैक्सीन, 77 दिन में 7 करोड़ से ज्यादा को मिली खुराक
 
मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके भी इसकी जानकारी देते लिखा कि आज मैंने लखनऊ स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में कोरोनावायरस के स्वदेशी टीके की पहली खुराक ली। मैं उत्तरप्रदेश को 'कोरोनामुक्त' बनाने हेतु सभी योग्य लोगों से टीका लगवाने का आह्वान करता हूं। आइए, कोरोनावायरस के विरुद्ध संघर्ष में हम सभी सहभागी बनें।

ALSO READ: बड़ी खबर, यूपी में अब कर्मचारियों को टीकाकरण के दिन मिलेगा अवकाश

 
योगी को टीका लगाने वाली नर्स रश्मि ने बताया कि मुख्यमंत्री को आज सुबह 'कोवैक्सीन' की पहली खुराक दी गई। मुख्यमंत्री ने टीके से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कीं और टीका लगवाने के बाद 30 मिनट तक अस्पताल में ही रुके। योगी ने कोविड-19 बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी से अतिरिक्त सतर्कता बरतने की भी अपील की है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी