जायडस ने Corona के इलाज के लिए हैपेटाइटिस की दवा के इस्तेमाल की मांगी अनुमति

Webdunia
सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (14:14 IST)
नई दिल्ली। दवा कंपनी जायडस कैडिला ने भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से हैपेटाइटिस की दवा पेगीलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा-2बी का इस्तेमाल कोविड-19 के इलाज में करने के लिए अनुमति मांगी है।

जायडस कैडिला ने सोमवार को बयान में कहा कि पेगीलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा 2बी के तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षण में इस दवा से कोविड-19 के इलाज को लेकर उत्साहवर्धक नतीजे मिले हैं।



ALSO READ: Corona in India : देश में कोरोना ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़े, पहली बार 1 दिन में 1 लाख नए मामले दर्ज
कंपनी इस दवा को 'पेगीहेप' ब्रांड नाम से बेचती है। कंपनी ने कहा कि जो शुरुआती नतीजे सामने आए हैं, उनसे पता चलता है कि शुरुआत में इसके इस्तेमाल से कोविड-19 का मरीज ज्यादा तेजी से उबरता है। साथ ही इससे मरीज को दिक्कतें भी नहीं आती हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख