मिताली राज के अर्धशतक पर पानी फेर, इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता पहला वनडे

Webdunia
सोमवार, 28 जून 2021 (10:24 IST)
ब्रिस्टल:ओपनर टैमी ब्यूमोंट (नाबाद 87) और उनकी नताली शिवर (नाबाद 74) के साथ तीसरे विकेट के लिए 119 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को पहले वनडे में रविवार को आसानी से आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
 
भारत ने कप्तान मिताली राज की 72 रन की कप्तानी पारी से भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 201 रन बनाये जबकि इंग्लैंड ने 34.5 ओवर में ही दो विकेट पर 202 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड का पहला विकेट 24 के स्कोर पाकर गिरा जब झूलन गोस्वामी ने लॉरेन विनफेल्ड हिल को विकेटकीपर तान्या भाटिया के हाथों कैच कराया। हिल ने मात्र 16 रन बनाये। ब्यूमोंट ने फिर अपनी कप्तान हीथर वाइट के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े।
 
एकता बिष्ट ने नाईट को बोल्ड कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। नाईट ने 30 गेंदों में 18 रन बनाये। ब्यूमोंट ने इसके बाद शिवर के साथ अविजित शतकीय साझेदारी कर इंग्लैंड को जीत दिला कर ही दम लिया। ब्यूमोंट ने 87 गेंदों पर अविजित 87 रन में 12 चौके और एक छक्का लगाया जबकि शिवर ने 74 गेंदों पर 74 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया।ब्यूमोंट को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
<

England win the first #ENGvIND WODI of the series! #TeamIndia will look to bounce back in the second ODI.

Scorecard  https://t.co/BrqKQ55wuS pic.twitter.com/o6KkTR9buu

— BCCI Women (@BCCIWomen) June 27, 2021 >
इससे पहले भारत ने युवा शेफाली वर्मा को वनडे पदार्पण करने का मौका दिया लेकिन शेफाली 14 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 15 रन बनाकर आउट हो गयीं । स्मृति मंधाना 25 गेंदों में 10 रन बनाकर टीम के 10वें ओवर में 27 के स्कोर पर आउट हुईं।पूनम राउत और कप्तान मिताली ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। पूनम राउत तीसरे बल्लेबाज के रूप में टीम के 83 के स्कोर पर आउट हुईं। हरमनप्रीत कौर की टेस्ट की खराब फॉर्म यहाँ भी जारी रही और वह मात्र एक रन बनाकर आउट हो गयी। मिताली ने फिर दीप्ति शर्मा के साथ पांचवें विकेट के लिए 65 रन जोड़े।
 
दीप्ति ने 46 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 30 रन बनाये। मिताली छठे बल्लेबाज के रूप में टीम के 180 के स्कोर पर आउट हुईं। मिताली ने 108 गेंदों में सात चौकों के सहारे 72 रन बनाये। भारतीय टीम 201 के स्कोर तक ही पहुंच पायी।
<

England register an eight-wicket victory in Bristol to go 1-0 up in the ODI series #ENGvIND pic.twitter.com/gVg1L6Hq2w

— ICC (@ICC) June 27, 2021 >
इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लस्टोन में 40 रन पर तीन विकेट हासिल किये जबकि कैथरीन ब्रंट और अन्या श्रब्सोल ने दो- दो विकेट हासिल किये।(वार्ता)