उनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक, वे तय करेंगे भारत के लिए क्या सर्वश्रेष्ठ: रोहित और विराट पर गंभीर

WD Sports Desk

सोमवार, 6 जनवरी 2025 (13:59 IST)
Gautam Gambhir on Virat Kohli and Rohit Sharma :  भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली में उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक है और वे ही टीम के सर्वश्रेष्ठ हित को ध्यान में रखकर टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य पर फैसला लेंगे।
 
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत की 1 . 3 से हार के बाद गौतम ने दोनों दिग्गजों पर यह टिप्पणी की।
 
आस्ट्रेलिया ने पांचवां और आखिरी टेस्ट ढाई दिन के भीतर जीतकर दस साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की और भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से भी बाहर कर दिया।
 
गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ वे उत्कृष्ट प्रदर्शन की ललक रखने वाले दृढ इंसान है। वे ही तय करेंगे कि भारतीय क्रिकेट के लिये क्या सर्वश्रेष्ठ है।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ ड्रेसिंग रूम को प्रसन्न रखने के लिए मुझे ईमानदार और सभी के प्रति निष्पक्ष होना होगा । रोहित शर्मा ने शीर्ष स्तर पर जवाबदेही दिखाई है।’’

ALSO READ: गौतम गंभीर ने डराने वाले मंजर को लेकर कंगारू कोच को दिया मुहतोड़ जवाब


 
भारतीय कप्तान रोहित ने खराब फॉर्म के कारण खुद को पांचवें टेस्ट से बाहर रखा था। कोहली भी पूरी श्रृंखला में जूझते रहे और आठ बार स्लिप में कैच देकर आउट हुए।
 
गंभीर ने साफ तौर पर कहा कि वह चाहेंगे कि टेस्ट क्रिकेट को लेकर अगर प्रतिबद्धता है तो सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलें।
 
उनका इशारा शायद सीनियर खिलाड़ियों की ओर था जो रणजी ट्रॉफी नहीं खेलते हैं।  (भाषा)


ALSO READ: कोहली भारतीय टीम में रहने के हकदार नहीं, Superstar Culture को खत्म करना होगा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी