Pat Cummins on Virat Kohli : आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विराट कोहली को महान प्रतिस्पर्धी बताया जो खेल में नाटकीयता लाकर उसे जीवंत बनाता है और यह भी कहा कि अगर यह आस्ट्रेलिया का उनका आखिरी दौरा था तो उन्हें इसका दुख है।
श्रृंखला के पहले मैच में शतक जमाने के बाद कोहली 5 टेस्ट में आठ बार आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद से छेड़खानी करके स्लिप में कैच देकर आउट हुए हैं।
भारतीय टीम का मौजूदा दौरा कोहली का आखिरी आस्ट्रेलिया दौरा माना जा रहा है।
कमिंस ने पांचवां टेस्ट छह विकेट से जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा , यह हमेशा शानदार मुकाबला रहता है। उसके रनों के अलावा वह खेल में नाटकीयता लेकर आता है जो कई बार अच्छा होता है और कई बार विरोधी को भड़का भी देता है जो उसकी रणनीति रहती है।
उन्होंने कहा , उसके साथ खेलने का मजा आया। वह पिछले एक दशक से स्टार बल्लेबाज रहा है। अगर आप उसका विकेट लेते हैं तो जीतने में काफी मदद मिलती है। अगर यह उसकी आखिरी श्रृंखला है तो यह दुखद है।
कमिंस ने स्वीकार किया कि श्रृंखला के आखिरी दिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैर मौजूदगी से उन्हें फायदा मिला।
उन्होंने कहा , हर बार जब भी उसने गेंदबाजी की , अपना प्रभाव छोड़कर महत्वपूर्ण विकेट लिए। इसमें कोई शक नहीं कि उसके नहीं खेलने से हमें फायदा मिला।
Pat Cummins "Virat Kohli brings a bit of theatre to the game which is sometimes good and sometimes it can rile you up as an opposition,it will be sad if its his last series."pic.twitter.com/Wfh9kjIUPQ
उन्होंने कहा , यह बहुत बड़ी जीत है। आस्ट्रेलिया में यह बहुत बड़ी श्रृंखला है। पूरी श्रृंखला उतार चढाव वाली रही लिहाजा 3 . 1 से जीतकर अच्छा लग रहा है। सोने पे सुहागा यह है कि हम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में हैं। (भाषा)