ICC Cricket World Cup : श्रीलंका करारी हार से चिंतित नहीं, 5 जीत के साथ सेमीफाइनल का भरोसा

Webdunia
रविवार, 2 जून 2019 (20:31 IST)
कार्डिफ। ऑलराउंडर जीवन मेंडिस श्रीलंका की विश्व कप के अपने पहले मैच में करारी हार से अधिक चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि टीम को अब भी 8 और मैच खेलने हैं और वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जरूरी 5 जीत दर्ज कर लेंगे।
 
शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में श्रीलंका की टीम बिलकुल भी लय में नहीं दिखी और उसे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन मेंडिस को हालांकि पूरी उम्मीद है कि उनकी टीम वापसी करने में सफल रहेगी।
 
आईसीसी ने मेंडिस के हवाले से कहा, हम कह सकते हैं कि खिलाड़ियों और टीम का हौसला बढ़ाने के लिए पहले दो मैच काफी अहम होंगे। उम्मीद करते हैं कि अगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। 
 
उन्होंने कहा, प्रारूप अच्छा है। सभी टीमों का एक दूसरे के खिलाफ खेलना शानदार है और इससे आपको सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पांच जीत दर्ज करने के काफी मौके मिलते हैं। 
 
मेंडिस ने कहा कि उनकी टीम को आगामी मैचों में कम से कम 270 से 280 रन का स्कोर खड़ा करने की जरूरत है। श्रीलंका अपना अगला मैच चार जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा। विश्व कप में खेल रही टीमों में सिर्फ अफगानिस्तान की रैंकिंग ही श्रीलंका से कम है।
 
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने हालांकि कहा कि पहले मैच में आसान जीत के बावजूद उनकी टीम काफी आगे के बारे में नहीं सोच रही और लीग चरण में जितने अधिक संभव हो उतने मैच जीतने की कोशिश करेगी।
 
उन्होंने कहा, यह काफी हद तक परफेक्ट शुरुआत रही। लेकिन हम काफी आगे के बारे में नहीं सोच सकते। हमें अब भी 8 मैच और खेलने हैं और हम इतमें से अधिक से अधिक मैच जीतने का प्रयास करेंगे। 
 
श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 58 रन बनाने वाले मुनरो ने कहा, लेकिन हम इससे खुश हैं, हम काफी अच्छा खेले। हमें पता है कि अगर हम अच्छी शुरुआत करते हैं तो अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख