विराट कोहली के अंगूठे में चोट से टीम इंडिया चिंतित, 3 दिन बाद खेलना है वर्ल्ड कप का पहला मैच

Webdunia
रविवार, 2 जून 2019 (09:44 IST)
साउथैम्पटन। टीम इंडिया विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से करेगी। वर्ल्ड कप शुरू होने से 3 दिन पहले कुछ ऐसी तस्‍वीरें सामने आई है जिनमें कप्तान विराट कोहली का अंगूठा चोटिल दिखाई दे रहा है। इन तस्वीरों ने भारतीय टीम और प्रशंसकों दोनों को ही चिंता में डाल दिया है।
 
इनमें से एक तस्वीर में अभ्यास सत्र के दौरान टीम के फीजियो पैट्रिक फहर्ट कप्तान विराट कोहली के अंगूठे पर पट्टी बांधते दिखाई दे रहे हैं और यही बात हर किसी को परेशान कर रही है। जबकि दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगने के बाद कोहली ठंडे पानी में अपना अंगूठा डाले हुए मैदान से बाहर चले गए।
 
हालांकि कप्‍तान विराट कोहली की चोट पर बीसीसीआई ने फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। कोहली के फैंस को विश्वास है कि वह जल्द ही फिट होकर इंग्लैंड की पिचों पर टीम इंडिया के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे।

भारत खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल है लेकिन विश्व कप का पहला मुकाबला खेलने से पहले ही टीम चोट की समस्या से परेशान है। हरफनमौला विजय शंकर कोहनी में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच नहीं खेल सके थे जबकि केदार जाधव आईपीएल के दौरान कंधे में लगी चोट से अब भी उबर रहे हैं। वह न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भारत के दोनों अभ्यास मैचों में नहीं खेल पाए थे। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख